• Sat. Aug 2nd, 2025

नोएडा स्टेडियम में शुरू हुआ पारंपरिक कला का मेला

नोएडा स्टेडियम में शुरू हुआ पारंपरिक कला का मेला
नोएडा। सेक्टर-21ए स्टेडियम में पारंपरिक कला और शिल्प प्रेमियों के लिए एक खास अवसर लेकर आया है गांधी शिल्प बाजार, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया यह 10 अगस्त तक चलेगा। मेले में देशभर से आए दस्तकार और शिल्पकार अपनी हाथों से बनी अनूठी कलाकृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इस आयोजन में लकड़ी, धातु, कपड़े, मिट्टी, कांच और बांस से बनी हस्तनिर्मित वस्तुएं खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पारंपरिक संस्कृति की खुशबू लिए यह चीजें न केवल स्थानीय लोगों को लुभा रही हैं।
यह आयोजन डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडिक्राफ्ट), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से हो रहा है और हस्तशिल्प सेवा समिति, लोहरीसरा, नगीना (बिजनौर) द्वारा संचालित किया जा रहा है।
गांधी शिल्प बाजार का उद्देश्य ग्रामीण और पारंपरिक हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार मुहैया कराना और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। आयोजन में महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से देखने को मिल रही है।
नोएडा व आसपास के नागरिकों के लिए यह मेला न केवल खरीदारी का स्थान है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और कारीगरी से जुड़ने का एक जीवंत अनुभव भी है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *