फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला भी अपना हॉलीवुड डेब्यू करते नजर आ रहे है। मॉडलिंग, साउथ, बॉलीवुड और ओटीटी में धमाल मचाने के बाद अब शोभिता हॉलीवुड में धमाका करने के लिए तैयार हैं। आपको ये भी बता दें कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव बतौर डायरेक्टर ‘मंकी मैन’ से अपना करियर की शुरूआत कर रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने इस फिल्म की कहानी को को-राइट किया है और जोर्डन पील के साथ इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। देव और शोभिता के अलावा फिल्म में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, नागेश भोंसले जैसे कलाकार भी हैं। ट्रेलर में ये आ रहा है नजर
ट्रेलर की कहानी की बात करें तो इसमें एक बच्चा जिसे उसकी मां ने बचपन में एक कहानी सुनाई थी। उस कहानी में एक मंकी मैन का जिक्र किया गया है, जिसकी छवि राम भक्त हनुमान की है। जो निर्बल का साथ दिया करते थे। ट्रेलर की कहानी अमीरी और गरीबी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। शोभिता की ट्रेलर में एंट्री एक बार में डांस करते हुए है। ट्रेलर में एक अंडरग्राउंड फाइट क्लब भी दिखाया गया है। जिसमें देव मंकी का नकाब पहनकर लड़ाई करता हुआ दिखाया गया है। एक्शन है दमदार
यहीं नहीं ट्रेलर में कुछ एक्शन इतने दमदार हैं कि वो आपको वाह कहने पर मजबूर कर देंगे। बता दें ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।