दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग पर अलीगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेन के महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा कर रहे दो पुरुष यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
मंगलवार सुबह अलीगढ़ से दिल्ली जा रही लोकल पैसेंजर ट्रेन के महिला कोच की जांच की गई। जांच के दौरान महिला कोच में दो पुरुष अवैध रूप से यात्रा करते पाए गए। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि दोनों को महिला कोच से उतारकर आरपीएफ कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।