मुंबई नगर निगम (BMC) के लिए मतदान 15 जनवरी, 2026 (आज) सुबह 7:30 बजे शुरू हो गया. लोग 227 वार्डों में अपने पार्षदों को चुनने के लिए वोट डालेंगे जिसके नतीजे अगले दिन यानी 16 जनवरी को घोषित किए जाएं
आज सभी 227 वॉर्डों में वोट डालने का समय सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है. इस बार 227 सीटों के लिए कुल 1,729 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. बता दें कि मुंबई के BMC Election के लिए तकरीबन 1 करोड़ 3 लाख लोग वोट डालने के पात्र हैं. इनमें लगभग 55 लाख पुरुष और 48 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. वोटिंग शांति से हो इसके लिए करीब 25,000 पुलिस और बड़े अधिकारी तैनात किए गए हैं. इससे पहले बाएमसी चुनाव 2017 में हुए थे. बीएमसी का पिछला कार्यकाल 7 मार्च 2022 को ही खत्म हो गया था और पिछले 4 सालों से मुंबई में कोई पार्षद नहीं था जिस वजह से सारा कामकाज सरकारी अधिकारी देख रहे थे. आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने गुरुवार को नागपुर नगर निगम चुनाव में अपना वोट डाला और कहा कि NOTA विकल्प चुनना अप्रत्यक्ष रूप से एक अवांछित उम्मीदवार को बढ़ावा देने में मदद करता है. मुंबई में एक मतदाता का कहना है कि मतदान हमारा अधिकार है. हमारी उम्र चाहे जो भी हो हमें अपना वोट डालना चाहिए. मेरी उम्र 100 साल से ज्यादा है लेकिन मैं अभी भी हर चुनाव में अपना वोट डालता हूं. यह ईवीएम बेहतर है इससे वोटों की गिनती आसान हो जाती है. चुनाव आयुक्त को वेतन कैसे मिलता है, इसका खुलासा होना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में देरी पर सवाल उठाया.