• Fri. Jul 5th, 2024

UK-उधम सिंह नगर में कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने साहस व बुद्धिमत्ता का दिखाया जौहर

UK-उधम सिंह नगर जनपद में सितारगंज के निकटवर्ती ग्राम मलपुरी के युवाओं की एक शानदार पहल सामने आई है यहां युवाओं के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सरदार गुरदीप सिंह जोहल की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा मोहन सिंह ने गुरु अरदास कर किया कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित पंजाब हरियाणा के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि .कबड्डी का खेल प्राचीन समय से ही भारत में अति लोकप्रिय रहा है कबड्डी रोमांस से भरा खेल है इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ-साथ बुद्धिमता का भी प्रदर्शन करना होता है युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए खेलों से सिर्फ प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होता है बल्कि एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है |

युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथिनानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह चुध का कमेटी के द्वारासम्मान किया गयाइस दौरान नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान नेआयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं की मांग से को शारीरिक शक्तिमें निखार आता हैउन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी वही भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत .ने आयोजन समिति की सराहना की इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युवाओं को समय समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया करना चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर सकें .तथा खेलो के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सके इस दौरान पंजाब हरियाणा व विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों ने अपनी चपलता साहस बुद्धिमत्ता के साथ अनुशासन व समर्पण का पालन कर अपना शानदार प्रदर्शन किया आयोजक समिति के द्वारा ओपन वर्ग में विजेता बाजपुर की टीम को गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आकर्षक ट्रैफी के साथ 61000 का नगद पुरस्कार दिया गया उप विजेता टीम को41000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 21000 का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं 65 किलो वर्ग में विजेता टीम को 31000 तथा उप विजेता टीम को ₹21000 का नगद पुरस्कार दिया गया ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *