Report By: Himanshu Grag (Meert UP)
यूपी के मेरठ जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सदर सराफा बाजार में बंगाली कारीगर डेढ़ करोड़ रुपए का सोना लेकर नौ दो ग्यारह हो गए हैं। दरअसल, कारीगरों को सराफा कारोबारी ने छिलाई के लिए सोना दिया था, लेकिन जब कारोबारी ने अपने सोने की जानकारी लेना चाहा तो कारीगरों के नंबर बंद कर दिया हैं। आज सुबह करीब 5:00 बजे कारोबारी को पता चला कि कारीगर सोना लेकर फरार हो गए।
ये है मामला…
बता दें कि सदर सराफा स्थित महबूब छिलाई वाला आभूषणों पर छिलाई का कार्य करने वाला ठेकेदार है, जो कोलकाता गया हुआ था। उसके पीछे उसका बेटा काम को संभाल रहा था। कारीगर ना होने की वजह से अमीन ने कहीं और से एक या दो कारीगर काम कर रखे। जिन्हें रविवार 13 जनवरी की रात को मनोज वर्मा ने छीलाई के लिए 1 किलो सोने के आभूषण दिए। साथ ही विवेक जैन ने करीब 1 किलो से अधिक सोने के आभूषण छिलाई के लिए दिए।
सोना लेकर फरार
आज सोमवार सुबह महबूब ने इन दोनों को फोन कर जानकारी दी मेरे बेटे अमीन को मारपीट कर, वह जो टेंपरेरी रूप से छिलाई के कारीगर बुलाए थे, वह सोना लेकर फरार हो गए।
फिलहाल इस मामले में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने एसपी सिटी आयुष सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी है। मामले में सीओ कैंट आदित्य बंसल जांच कर रहे हैं।