• Mon. Sep 9th, 2024

UP : हापुड़ में तीन दिवसीय विशाल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, करीब 1500 से भी अधिक छात्राओ ने प्रतिभाग किया…

Report By : Parvez Ali (Hapur ,UP)

HAPUR – हापुड़ मे पहली बार तीन दिवसीय विशाल खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे करीब 1500 से भी अधिक छात्राओ ने प्रतिभाग किया है। JMS वर्ल्ड स्कूल मे चल रही CBSE कलस्टर अंडर 19 विशाल खो-खो मे प्रतियोगिता मे यूपी सहित अन्य राज्यों से भी छात्राए पहुंची है जो खो-खो प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभाओ को दिखा रही है। वही प्रतियोगिता के शुभारम्भ से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजित किया गया।
हापुड़ नेशनल हाइवे-9 के समीप स्थित JMS वर्ल्ड स्कूल मे आज से तीन दिवसीये खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जनपद मे पहली बार हो रही स्कूल के निदेशक आयुष सिंगल ने बताया इस विशाल खो-खो प्रतियोगिता मे करीब 110 से अधिक विद्यालयों की लगभग 1500 छात्राये प्रतियोगिता मे भाग ले रही । वही इस प्रतियोगिता मे 100 से अधिक स्कूलो के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इसके साथ साथ 50 से भी अधिक टीम स्कूल मे ही रुकेंगी जिनके रहने, खाने-की उचित व्यवस्था JMS वर्ल्ड स्कूल की तरफ से की गयी है।

तीन दिन तक चलने वाली खो-खो प्रतियोगिता मे अनेको स्कूलों की छात्राए अपनी प्रतिभा को निखार रही है और आगे अपने भविष्य का रास्ता बना रही है।अनेको स्कूलों से पहुंची छात्राए खो-खो प्रतियोगिता मे जीतकर अपने विद्यालय और अपनी टीम का नाम रोशन कर रही है। निर्णायक मंडल द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है..

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *