Report By-Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने मध्यप्रदेश चुनाव में हार को बताया राजनीतिक उतार चढ़ाव
पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद आए परिणाम में तीन राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत से प्रचंड जीत मिली है।जिसके बाद विपक्ष अब अपनी कमियां ढूंढने में लग गया है।बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान से जब मध्य प्रदेश में सपा की पूरी ताकत लगाने के बाद भी एक सीट भी हासिल नहीं होने के कारण पे बात की गई तो उन्होंने हार को जनता का निर्णय बताते हुए कहा की चुनाव में जनता अपना निर्णय देती है,जनता ने अपना निर्णय दे दिया और जनता के निर्णय पर कोई सवाल नही,जनता के निर्णय को सम्मान पूर्वक अपनाना यही जम्हूरियत है।।
अब इसमें कोई दो राय नहीं की हमको वोट प्रतिशत कम मिले हम एक सीट भी नही जीत पाए,इससे पहले हम वहां पर दो चार सीट जीते भी थे,ये एक पार्टी के लिए चिंता का विषय है और हर पार्टी का एक प्रोसीजर होता है के चुनाव के बाद समीक्षा बैठक बुलाई जाती है,मुझे यकीन है के दो चार दिन में समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी और उसमे बात होगी की इस चीज की वजह क्या थी।मुख्यता उत्तर प्रदेश में ही समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ती आई है,पार्टियों के राजनीतिक दलों का उतार चढ़ाव रहता है।भारतीय जनता पार्टी की पैरेंट पार्टी भारतीय जनसंघ 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जब उसको बनाया तो वो दो सीट तीन सीट जीती फिर 14 सीट जीत गई फिर वो 4 सीट जीती इसलिए उतार चढ़ाव राजनीतिक पार्टियों में हिंदुस्तान का इतिहास रहा है।एक समय था जब कांग्रेस चुनाव लड़ती थी तो सारी की सारी सीट जीत जाती थी आज कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाती,विधान सभा में एक या दो सीट जीतती है उतार चढ़ाव की स्थिति अलग अलग स्टेटों में रहती है।