Report By-Vibhoo Mishra Ghaziabad(UP)
संगीतमयी श्रीराम कथा में मानव हंस श्रीकांत पाण्डेय महाराज ने प्रभु राम एवं माता सीता के विवाह का वर्णन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। राम-सीता विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। सुंदर-सुंदर भजन पर नाच झूम श्रद्धालुओं ने आनंद लिया व राम विवाह प्रसंग का वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हो गए।
यजमान प्रदीप मित्तल एवं मुख्य अतिथि पार्षद विनय चौधरी ने इस अवसर पर कथा का श्रवण किया। उपस्थित रहे विभिन्न समाजसेवियों में एसबी सिंह, सुनीता चौधरी, लल्लन सिंह, नितिन भरद्वाज, वीरेन्द्र यादव, रण विजय सिंह, वाई एन सिंह, सूमा सिंह, ध्रुव कुमार, इंद्रपाल भदौरिया, विभूति यादव, दीप तोमर, आदि शामिल थे।