• Thu. Jan 29th, 2026

UP-कानपुर सिटी के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज तिलक ने कहा,सर्दी से बच्चो को बचाना बेहद जरूरी बच्चो को गर्म कपड़े पहनाए

यूपी के कानपुर सिटी में यू तो दिन पे दिन सर्दी बढ़ने पर है ऐसे में बच्चो को सर्दी लगने से निमोनिया की शिकायत शुरू हो जाने से निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी अस्पताल सब जगह अस्पताल भरे हुए है। ठंड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में ठंड से बचना भी बेहद जरूरी है।

खासतौर से बच्चों के लिए तो बहुत ही ज्यादा। क्योंकि सबसे जल्दी सर्दी बच्चों को लगती है। तो ठंड से कैसे बचा जाए और ठंड से बचने के लिए क्या उपाय किए जाए तो इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने कानपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज तिलक से खास बातचीत की और क्या कुछ कहा उन्होंने आप को बताते हैं।ठंड से बचने के लिए डॉक्टर राज तिलक ने कहा की सभी लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहने। मौसमी फल का सेवन करे। कमरे में ब्लोवर चलाएं लेकिन एक बड़े बर्तन में पानी भरकर रख दे ताकि हवा में वाष्प बनी रहे।छोटे बच्चों को जब बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी कमरे से बाहर निकाले।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)