मामले में पुलिस को जानकारी मिली तो आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसका अपनी पत्नी शालू से अक्सर घरेलू विवाद होता था और शालू उसकी कोई भी बात नहीं मानती थी। इससे परेशान होकर उसने पत्नी को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। मामले में ये बोली पुलिस
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के विकास चौधरी और बागपत की रहने वाली शालू की 10 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। विकास MMH कॉलेज में पार्किंग का ठेकेदार है जो शराब पीने का आदी है। पुलिस ने पूछताछ में विकास ने बताया है कि मेरा पत्नी से किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। वह मेरी सुनती नहीं थी। शुक्रवार रात जब कहासुनी हुई तो मैंने उसे धक्का दे दिया और वह नीचे गिर गई। मृतका की उम्र 36 साल थी। वहीं दूसरी तरफ मामले में कविनगर थाना पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता आनंदपाल ने दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी विकास को NDRF रोड गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।