Report By : ICN Network (Hamirpur UP)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। दरअसल, यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने से नाराज़ पत्नी ने मुंह से अपने पति का गुप्तांग काट दिया। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख फिलहाल युवक को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
पत्नी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर किया हंगामा
वहीं दूसरी तरफ पति की करतूत से नाराज पत्नी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने शांत कराकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। दरअसल, टिकरौली गांव निवासी रामू निषाद घायल अवस्था में अपनी मां के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों से अपने गुप्तांग में चोट होने की बात कही। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. एके सिंह ने उसे लहुलुहान हालत में उसका प्राथमिक उपचार किया। रामू ने डाक्टरों को भ्रमित करते हुए चोट लगने का गलत कारण बताया। लेकिन साथ में मौजूद मां ने चिकित्सक को पत्नी द्वारा गुप्तांग में दांत से काटने की बात कही।
इस मामले में डॉ. एके सिंह का कहना है कि महिला से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामू अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था। घटना के समय गुप्तांग मुंह में होने के दौरान पत्नी का बेहोश हो गई और उसके जबड़े आपस में बंध गए। इससे पति चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुन बच्चे मौके पर पहुंचे और महिला का जबड़ा दबाकर उससे अलग किया। इससे पति के गुप्तांग से रक्त का स्राव होने लगा।
वहीं मामले में शहर कोतवाल अनूप सिंह का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है। महिला द्वारा लगाए गए मारपीट की बात पर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। दोनों पक्षों को समझाकर भेज दिया गया है।