Report By-Fazil Khan,Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात कि सत्र के दौरान होने वाले कई मुद्दों पर चर्चा को लेकर मीडिया से वार्तालाप की मुख्यमंत्री ने कहा इस कार्यवाही में भाग लेने आने वाले सभी मान्य सदस्यों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं
यह शीतकालीन सत्र है इसमें अनुपूरक बजट के साथ ही विधायक कार्य जो लंबित है वह भी पूरे होंगे। उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने अपनी कार्रवाई को सुचारू रूप से संचालित करने व महत्वपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक तरीके से पिछले 6.5 वर्षों से चर्चा परिचर्चा को आगे बढ़ाने में एक नई सफलता प्राप्त की है। पिछले 6.5 वर्ष के अंदर विधानसभा विधानमंडल में कार्यवाही की जिस गरिमा पूर्ण तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए संवाद परी संवाद को पुष्ट करते हुए आगे बढ़ी वह लोगों के लिए आश्चर्य का विषय भी बना हुआ है। क्योंकि यही सदन था जहां पर एक बार मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया था। इसके अलावा और क्या कुछ बोले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ