• Sat. Jul 27th, 2024

UP-शामली में बुज़ुर्ग महिला ने 34 साल से नही खाया अन्न,राम लला की खुशी में आज से शुरू करेगी अन्न

22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा की खुशी एक महिला को 34 साल बाद मिली है क्योंकि सन 1990 से बीरमति नाम की एक महिला ने राममंदिर निर्माण न होने पर कसम खाई थी। वही जनपद जनपद से भारी मात्रा में कारसेवक भी गए थे।

जिसमें बीरमति नाम की महिला के पति ब्रह्मपाल भी कारसेवकों के रूप में अयोध्या गए थे। सन 1990 में जब कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने गोली चलवाई थी तब बीरमति ने कसम खाई थी कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा तब तक वह अन्न नहीं खायेगी। वहीं अब जीते जी महिला की इच्छा पूरी हो रही है और वह 22 जनवरी को अपना अनशन त्याग कर अन्न ग्रहण करेगी। दरअसल आपको बता दे अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। वहीं बात की जाए सन 1990 की तो उसे दौरान मुलायम सिंह की सरकार थी और लाखों की संख्या में कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे। जहां पर कारसेवकों के ऊपर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें लाखों कारसेवक शहीद भी हुए थे। उस दौरान शामली जनपद से भी हजारों की संख्या में कारसेवक अयोध्या गए थे जिनमें से कुछ कारसेवकों को लखनऊ व बुलंदशहर में हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं शामली जनपद के गांव बहावड़ी के रहने वाले 11 कारसेवक भी गए थे जिनमें से बीरमति नाम की महिला के पति ब्रह्मपाल सिंह भी एक थे। वहीं 1990 में जब कर सेवकों पर गोली चलाई गई तो उसे दौरान बीरमति महिला ने कसम खाई थी कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा तब तक वह अन्न नहीं खायेगी।

वही बीरमति को 34 साल हो गए हैं उसने अन्न ग्रहण नहीं किया है। लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया तो बीरमति को उम्मीद हो गई कि अब उसका सपना पूरा होने वाला है। वही 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर बीरमति का सपना और व्रत दोनों पूरा हो रहे है। 22 जनवरी को गांव बहावड़ी में हवन पूजन के बाद 85 वर्ष की महिला अपना अनशन त्याग कर अन्न ग्रहण करेगी। 85 वर्षीय महिला के द्वारा 22 जनवरी को 34 साल बाद अन्न ग्रहण करने के मामले में कारसेवक गोपाल का कहना है कि जब 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाई गई थी तबसे ही हमारी ताई (बीरमति) ने अन्न त्याग दिया था और कसम खाई थी कि जब राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक वह अन्न नहीं खाएगी भले ही उसकी जान चली जाए। लेकिन अब हमारी ताई के जीते जी यह व्रत 22 जनवरी को पूरा हो रहा है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और हमारी ताई का सपना भी पूरा हो रहा है।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *