Report By-Atish Trivedi, Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर का रहने वाला बेटा मंजीत भी उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों में से एक है. हादसे से दो-तीन पहले ही वो टनल में मजदूरी के लिए गया था, इसके बाद ये हादसा हो गया. बेटे की चिंता में माता पिता का बुरा हाल है फिलहाल उनका बेटा फॅसे टनल से सुरक्षित बाहर निकल गया है गाँव व परिवार में खुशियां दुबारा लौट आई है।
लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में भेरनपुर मांझा गांव के रहने वाले चौधरी के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले ही उनका बेटा मंजीत उत्तरकाशी की टनल में मजदूरी के लिए गया था. जिसके बाद 12 नवंबर को टनल धंस गई और 41 मजदूर उसमें फंस गए. हादसे की खबर मिलते ही परिवार उत्तरकाशी पहुंच गया है. इधर परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार लगातार उसकी सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे थे आखिर कार रेस्क्यू ऑपरेशन टीम की सफलता के बाद टनल में फसा मंजीत सुरक्षित बाहर निकल गया है जैसे ही परिजनों को अपने बेटे की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा घर के आसपास लोगो ने आतिशबाज़ी करके खुशिया ज़ाहिर की है।