• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-लखीमपुर खीरी जीवनदीप फाउंडेशन ने जनपद खीरी के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

यूपी के लखीमपुर खीरी में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सामाजिक संस्था जीवनदीप फाउंडेशन ने सम्मानित किया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा शहर के होटल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग के पेपर को उत्तीर्ण करने वाले छात्र शाकिब आलम, परमाणु वैज्ञानिक डा तौफीक अहमद, अनुप्रयुक्त वैज्ञानिक मुनीर खान, पीसीएस जे शिवाली मिश्रा, यूपीएससी मो शाकिब आलम, प्रियंका दिवाकर, अनुपम दीक्षित, पीपीएस शाहरुख खान, एमबीबीएस एमडी बासित अली, मो. एहसान, अलीना खान, नीट क्वालिफाइड करने वाली तसमिया खान, काजल मिश्रा, वारिस खान, लायबा फातिमा, शानुल हसन, आईआईटी में क्वालिवाईड आसिफ खान, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यूटूबर फैसल सिद्दीकी, एसएससी दुर्गेश वर्मा, अभिषेक वर्मा, यूपी पीसीएस मो. रेहान, एसडीएम पद पर शम्स तबरेज खान, फरहीन जाहिद समेत ऐसे लगभग 23 छात्र-छात्राएं सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन जुवैरिया सुन्दुस, जसप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी बुलाया गया, जो इन मेधावियों को सुने और इनके अनुभव प्राप्त कर सकें। सम्मान पाने वाले मेधावियों ने वहां मौजूद बच्चों को अपनी कामयाबी के टिप्स दिए और पढ़ाई से लेकर अबतक के अपने अनुभव साझा किए। उन्हें बताया कि वह भी अपनी पढ़ाई के दौरान कैसे तैयारी करें। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष उस्मान खान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है भी है कि ऐसे आयोजन कर उन सबका मां सम्मान बढ़ाया जाए जिन्होंने अपने शहर और जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व सांसद पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई को रीटेक करें पढ़ डाला है उसे रिवीजन जरूर करें। 20 पन्ने पढ़ने की आदत डालें। दसवीं क्लास में पाठ्यक्रम के अलावा भी किताबें पढ़ीं। सभी को पढ़नी चाहिए। कार्यक्रम को आस्ट्रेलियन लीडरशिप अवार्ड विजेता शादाब खान, पालिका अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी शशांक यादव, पूर्व मंत्री डॉ. आरए उस्मानी, लहरपुर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद खान, जीवनदीप से एजाज अहमद ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जेड आर रहमानी एड. इमरान हुसैन, शारिक खान, प्रभात चतुर्वेदी, राजीव वर्मा, अफसर हुसैन, परवेज आलम, डा जावेद, डा एमआर खान, भूपेंद्र सिंह, वकार हैदर, राम नरेश समेत शहर के तमाम लोग मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *