Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur(UP)
यूपी के मिर्ज़ापुर में बेहद बेहद स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है।पिछले तीन दिनों से भूख से बेहाल सात साल का बच्चा पुलिस चौकी में पहुच कर रोने लगा।पुलिस ने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो बच्चे ने जो बताया की पिछले तीन दिनों से भूखा है खाना नही खाया है।बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है।
बीमार मां के इलाज का बोझ कंधे पर लिए तीन दिन से भूखा सात वर्षीय बच्चा जब भूख बर्दाश्त नही कर पाया तो पुलिस चौकी जा पहुचा। गेट पर पहुंचा दरोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा।चुनार तहसील के पटिहटा के रहने वाले सात वर्षीय सुदामा बुधवार 29 नवंबर 2023 को पास के इमियाचट्टी पुलिस चौकी पर पंहुचा और दरोगा के सामने पहुचते ही दहाड़े मार कर रोने लगा।चौकी में मौजूद प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बच्चे को पास बुलाया और रोने का कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से कुछ नही खाया है।हमारी माँ पिछले तीन दिनों से कुछ नही खाई है।भूख से परेसान हो कर मदत के लिए पहुचे बच्चे को साथ लेकर दरोगा उसके घर पहुचे और खाने को दिया मदत किया।सत वर्षीय इस बच्चे सुदामा के पिता स्व नारायन गौड़ का निधन तीन साल पहले हो चुका है।उसकी माँ किरण देवी मानसिक रूप से बीमार रहती है।माँ और बेटे दोनो के पास आवास नही होने के कारण ग़ांव में काली जी के मंदिर में एक कमरे में रहते है।सुदामा आस पास के लोगो से मदत मांग कर माँ का ईलाज करता है और दोनो के भोजन का इंतिजाम करता है।मगर पिछले तीन दिनों से उसे भोजन का एक निवाला तक नही मिला।भुख से परेसान बच्चे को कुछ नही सुझा तो वह अपने और माँ के भोजन के लिए मदत मांगने सीधे पुलिस चौकी पहुच गया।चौकी प्रभारी दिलीप गुप्ता का कहना है बच्चे को मदत दी गयी वह बताया कि तीन दिनों से भूखा। प्रधान को भी मदत के लिए बोला गया है।वही सुदामा ने बताया कि दो दिनों से खाना नही मिला था।माँ भी तीन दिनों से खाना नहीं खायी थी।हम खाने के लिये पैसा मांगने दरोगा जी के पास चले गए थे।