Report By : ICN Network (Bulandshahr UP)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित कर 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं। ऐसा आशंका है कि इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों आएंगे। इस रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बता दें 2014 के बाद PM मोदी एक बार फिर बुलंदशहर में होंगे। इस रैली से पहले प्रधानमंत्री 20 हजार करोड़ की परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
आपको बता दें कि सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय मेरठ का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन के साथ ही अलीगढ़-कन्नौज हाईवे का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बुलंदशहर से ही की थी रैली
दरअसल, पीएम मोदी ने 2014 में यानी 10 साल पहले भी अपने चुनाव की कैंपेनिंग की शुरुआत बुलंदशहर से ही रैली कर की थी। पीएम मोदी के लिए वेस्ट यूपी का बुलंदशहर शुभ माना जाता रहा है, वह बुलंदशहर से चुनावी शंखनाद करेंगे।