यूपी के कुशीनगर में कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए। बीते दिन पडरौना कोतवाली क्षेत्र के नगर में संचालित एक फर्जी इंस्टीट्यूट से सैकड़ो लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाले कबूतरबाजों के गिरोह को कुशीनगर पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस टीम ने ठगी के 11 लाख रुपए नगद के साथ आठ अंतर्राज्यीय कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से ठगी में शामिल विभिन्न उपकरण व सामान बराबर हुए हैं।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि ये लोग भारत टेक्निकल इस्टीट्यूट की आड़ में सैकड़ों भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी व धोखाधडी से हवाई टिकट कूटरचना कर उपलब्ध करा देते थे।
भारत टेक्निकल इस्टीट्यूट नाम से स्थापित संस्थान के कार्यालय में स्थापित किये गये इलेक्ट्रानिक सिस्टम से आनलाईन पेन सिग्नेचर गुगल बेवसाईट से भिन्न-भिन्न देशों जैसे कुवैत, उज्बेकिस्तान, कतर, सउदी अरब, कम्बोडिया, मलेशिया, हांकांग, इजिप्ट आदि के अन्तर्गत स्थित भिन्न-भिन्न कम्पनियों के सर्विस आफर लेटर को हैक कर लेते थे और कम्पनी के विभागाध्यक्षों के नाम व हस्ताक्षर को अपने इलेक्ट्रानिक सिस्टम में एमएस वर्ड व एमएस एक्सेल में सिफ्ट कर कूटरचित दस्तावेजों को निकाल लेते तथा मौजूद कूटरचित मुहरों की सहायता से स्वफर्जी हस्ताक्षरित कर भोले-भाले लोगों को धोखाधड़ी से उक्त कागजात उपलब्ध करा देते थे। इसके लिए उनसे मोटी रकम वसूलते थे। सिर्फ इतना ही नहीं फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर भी कुछ अल्ट्रासाउंड केंद्रों से मिली भगत कर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाते थे। इसके लिए जो पैसे अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिए जाते थे उसमें आधा-आधा बांट लेते थे। इनको विदेश जाने के लिए दिल्ली मुंम्बई आदि एयरपोर्टों पर भेज देते थे। फर्जीवाड़े के शिकार करीब 108 लोग जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि उनके टिकट वीजा और अन्य कागजात फर्जी हैं। जब ये लोग पुनः भारत टेक्निकल इन्स्टीट्यूट कार्यालय अपना पैसा वापस लेने आते हैं तब पता चलता है कि उक्त इंस्टिट्यूट को छोड़कर लोग फरार हो चुके हैं। यह भी पता लगता है कि ये लोग अपना नाम बदलकर व यह फर्जी कार्यालय चला रहे थे।ये हुए बरामदपुलिस ने पीडितो के साथ हुए फर्जीवाडे के रूपये 11,00,000 नगद व अपराध में प्रयुक्त एक लैपटाप, 12 मोबाईल फोन मल्टिमीडिया व 16 पासपोर्ट, 29 फर्जी सिमकार्ड, 19 आधार कार्ड, 3 ATM कार्ड, एक डेक्सटाप, एक सीपीयू, एक हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर, 54 कूटरचित सरकारी व प्राईवेट मोहरे, 48 विभिन्न देशो के कूटरचित सर्विस आफर लेटर, 12 कूटरचित मेडिकल फिटनेश के फर्जी प्रमाण पत्र, 3 रजिस्टर व सैकड़ों अन्य प्रमाण पत्र व एक चारपहिया वाहन (KWID) बरामद किया है। इनकी हुई गिरफ्तारी1. आदर्श सिंह उर्फ मोनू राव उर्फ अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी साखोपार, थाना कसया, जनपद कुशीनगर 2. राजन यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी बगहा, थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार 3. अजय मौर्य पुत्र राजेश मौर्य निवासी बरपार, थाना बड़हलगंज, जनपद गोरखपुर 4. अविनाश राव पुत्र श्रीप्रकाश राव निवासी बंगालीपट्टी, थाना विशुनपुरा, जनपद कुशीनगर 5. अरविन्द पाण्डेय पुत्र राजेश्वर पाण्डेय निवासी गोडरिया, थाना विशुनपुरा, जनपद कुशीनगर 6. पीयूष कुमार गौतम पुत्र राजबल्लभ प्रसाद निवासी चन्दनपुर मलगहा, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर 7. ओंकारेश्वर दीक्षित पुत्र ज्ञानप्रकाश दीक्षित निवासी सिरसिया दीक्षित, थाना कोतवाली पडरौना, जनपद कुशीनगर 8. धीरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश पासवान निवासी कोटवा बाजार, थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर ।