Report By-Naim Ahmad Bijnor(UP)
यूपी के बिजनौर के रहने वाले कांग्रेस पार्टी के जाने-माने और लोकप्रियता नेता हुमायूं बेग को प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।हुमायूं बेग का कद बढ़ने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है। हुमायूं बेग के घर वापसी आने पर उनके इलाके के लोगों ने उनका फूल माला पहनकर गर्म जोशी के साथ नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया है।
उधर हुमायूं बेग ने कहा जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी में उनको दी गई है,उसको वह पूरी जिम्मेदारी के साथ बखूबी निभाएंगे।और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।हुमायूं बेग कांग्रेस पार्टी में काफी पुराने नेता है,और लोगों पर उनका अटूट विश्वास है।हुमायूं बेग की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।हुमायूं बेग ने कहा अब वह दिन-रात मेहनत करके कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा वह चाय पार्टी पर लोगों से चर्चा करेंगे और कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करेंगे।