यूपी के बहराइच में आज समाजवादी अधिवक्ता सभा के अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में EVM के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और हाथो में ईवीएम हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लेकर बहराइच के कलेक्ट्रेट पहुंच गए जहां अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
ईवीएम बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा अधिवक्ता सभा के प्रदीप गौतम ने बताया की ईवीएम से देश के लोकतंत्र की हत्या हो रही है,
हमारी मांग है के जैसे अन्य देशों में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाते है उसी तरह भारत में भी बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं जाएं। ईवीएम से देश की जनता से लेकर संविधान को खतरा है हमारी राष्ट्रपति जी से मांग है कि आनेवाले लोक सभा 2024 का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाए।