• Thu. Nov 21st, 2024

UP- बहराइच की सड़कों से आवारा पशुओं को पकड़ने ,सीएम योगी के गृह जनपद से आयी स्पेशल टीम

यूपी के बहराइच से आवारा पशुओं के आतंक से न सिर्फ किसान परेशान हैं बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीर भी इन आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। आवरा पशुओं की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। यूपी में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। ऐसे में इन पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान रात- दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं। इसके बावजूद भी जानवर उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं और शहरों में सड़कों पर आवारा पशु कहर बरपा रहे हैं। ऐसे में यूपी के बहराइच में इन आवारा पशुओं से बहराइच को मुक्त करने के लिऐ सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से स्पेशल टीम बुलाई गयी है

बहराइच शहर से ही 400 से अधिक आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा जा चुका है और यह अभियान अब भी दिनों रात जारी है।बहराइच नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी प्रमिला सिंह खुद अपने सामने खड़े होकर गोरखपुर से आई टीम के द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा रही है।प्रमिला सिंह ने icn की टीम को बताया के शासन के अनुरूप हम लोग छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गोशालय में भेजने के लिए लगे है,गोरखनाथ से छुट्टा जानवरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम आई है जिनके काम से हम लोग बहुत संतुष्ट है ये लोग बहुत आसानी से जानवरों कैटल कैचर की मदद से पकड़ते है जिससे ना तो जानवरों को कोई नुकसान होता है और ना आस पास के राहगीरों को,हम लोग रोज 8 से 10 जानवर पकड़ कर गोशालयों में भेज रहे है अब तक लगभग 400 जानवरों को पकड़ कर गोशाला भेजा जा चुका है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *