यूपी के कासगंज में हमारे संवाददाता ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता आदित्य दुबे की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की किया कुछ कहा सुनिये उन्ही की जुबानी नेता जी ने कहा बीजेपी जीतेगी 80 सीट गठबंधन को बताया ठग बंधन।मोदी की आंधी में विपक्ष बिखर जाएगा। यूपी के कासगंज से भाजपा नेता आदित्य दुबे जिला संयोजक भाजपा ने कहा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल चुनाव में सक्रिय हो गई है।
वहीं विपक्षी दल एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के सहारे आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का फतेह करना चाहती है। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी एनडीए के बैनर तले आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यूपी में कितनी सीट मिलने की उम्मीद है इसको लेकर कासगंज के भाजपा नेता आदित्य दुवे से खास बातचीत के दौरान भाजपा के जिला संयोजक आदित्य दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतेगी ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मोदी मैजिक भी देखने को मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अभी हुए पांच विधानसभा चुनाव में किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परचम में लहराया है उसे विपक्ष बिखर गया है ।क्योंकि यह इंडिया गठबंधन नहीं यह ठग बंधन है।अभी हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में ही इंडिया गठबंधन के कई दल बिखर गए जिसका खामियाजा भी इंडिया गठबंधन ने भुगता है ।और मोदी मैजिक के सामने सारे गठबंधन 2024 के चुनाव में हवा हवाई हो जाएंगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी निचले कार्यकर्ता से लेकर चलने वाली पार्टी है। जो कि विकास की बात करती है गरीब की बात करती है रोजगार की बात करती है इसलिए आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।।