Report By-Sudhir Tripathi, Rai Bareli (UP)
यूपी के रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में सोमवार की तड़के सड़क हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि एक गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर घर वापस लौट रहे थे कि बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं तीसरे के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अतुल को रेफर कर दिया गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।