Report By – Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सफारी कर रहे पर्यटकों की जिप्सी को जंगली हाथियों ने दौड़ा लिया जिसके बाद पर्यटक सहम गए और जिप्सी चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए तेज़ी से गाड़ी को दौड़ा कर पर्यटकों की जान बचा ली।दरअसल रविवार को लखनऊ से आए पर्यटक वन विभाग की जिप्सी से कतर्नियाघाट के जंगल में सफारी कर रहे थे तभी पर्यटकों को हाथी दिखाई दिया जिससे सभी रोमांचित हो गए और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे इतने में हाथियों ने जिप्सी को दौड़ा लिया जिससे जिप्सी पर बैठे पर्यटक सहम कर चिल्लाने लगे
जिप्सी चालक ने उस समय सूझ बूझ का परिचय देते हुए जिप्सी को तेजी से दौड़ाया और पीछा कर रहे हाथियों से जिप्सी को दूर ले आया जिससे पर्यटकों की जान बच गई।वापस लौट कर आए पर्यटकों ने मीडिया से घटना को बताते हुए घटना का वीडियो साझा किया।