• Wed. Oct 23rd, 2024

UPSIDA ने 115 सामान्य भूखंडों की ई – नीलामी के लिए किया आमंत्रित,आचार संहिता खत्म होते ही आवंटन हुए शुरू

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network

UPSIDA ने ई नीलामी के तहत औद्योगिक भूखंड के लिए आवंटन आमंत्रित किए हैं। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता हटते ही विभाग ने फैसला लिया है। जिसके अंतर्गत कोसी कोटवन में 115 सामान्य औद्योगिक भूखंड आवंटित किए जाएंगे। अलग-अलग जगह पर आवंटन के लिए निकल गए भूखंडों की अलग कीमत है। इनमें 12 भूखंड 3530 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से आमंत्रित करने हैं। एमजी रोड हापुर में एक भूखंड जो 5418 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। मथुरा साइड बी 2950 रुपए प्रति प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इसी तरह से सिकंदराबाद में 4470 रुपए सूरजपुर एटा अलीगढ़ में 19 भूखंड 2060 रुपए प्रति वर्ग मीटर शाहजहांपुर बरेली में 24 भूखंड 1480 रुपए प्रति वर्ग मीटर मणिपुरी आगरा में चार भूखंड 2370 रुपए प्रति वर्ग मीटर सिकंदर EPIP एक भूखंड आगरा और अयोध्या के पास प्लांट के साइज 200 300 500 800 1000 वर्ग्मीटर और इससे अधिक के रखे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.6.2024 निर्धारित की गई है। यह आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *