• Sun. Nov 17th, 2024

Uttarakhand : 5 साल के स्टूडेंट तेजस का तेज देखिए, बने विश्व के सबसे कम उम्र के Chess Player

Sports : शिक्षा, कला, संगीत, एक्टिंग, खेल कूद से लेकर हर क्षेत्र में आजकल के बच्चे देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं ।ऐसा ही एक बच्चा तेजस ,उम्र 5 साल जो उत्तराखंड का रहने वाला है उसने भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा कर दिया है। तेजस विश्व के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है।

जहां आज कई दिमागदार लोग भी चेस जैसा गेम खेलने में हिचकिचाते हैं तो वहीं हल्द्वानी के साढ़े 5 वर्ष के तेजस तिवारी विश्व के सबसे छोटे चेस प्लेयर बन गए हैं। तेजस सुभाष नगर, हल्द्वानी के रहने वाले हैं। वह दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। साढ़े पांच वर्ष की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। जी हां, उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूकेजी में पढ़ने वाले साढ़े पांच साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं। फीडे यानी Federation Internationale des Echecs” जिसको World Chess Federation भी कहा जाता हैफिडे द्वारा जून में निकली रेटिंग में उन्हें 1149वीं रेटिंग मिली है। फिडे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये फेसबुक पर तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट की है। इससे पहले वह उत्तराखंड के ”यंगेस्ट चेस प्लेयर” का खिताब हासिल कर चुके हैं।

1: नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट, 2022 विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश
2: नेशनल अंडर 7 शतरंज टूर्नामेंट, 2022, अहमदाबाद गुजरात
3: नेशनल सब जूनियर 2022 शतरंज प्रतियोगिता, नई दिल्ली
4: नेशनल स्कूल 2023 शतरंज प्रतियोगिता, होसुर तमिलनाडु

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *