• Sun. Dec 22nd, 2024

चप्पल से अपने नौकर को बुरी तरह पीटते Rahat Fateh Ali Khan का वीडियो वायरल

ByICN Desk

Jan 28, 2024

Report By : Ankshree (ICN Network)

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई हैरान है क्योंकि वीडियो में मशहूर सिंगर अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं और उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होती ही पाकिस्तान की आवाम से साथ-साथ भारतीय भी उन्हें खरीखोटी सुना रहे है।

वीडियो में ये देखा जा रहा…
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहत, नौकर के बाल पकड़ते हैं, इसके बाद हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं। नौकर डरकर दूर जाता है तो वो उसके पास जाते हैं, फिर पूछते हैं कि आखिर शराब की बोतल कहां गई? नौकर चतुप रहता है। इतनी देर में राहत फतेह अली खान दोबारा उसके बाल पकड़कर मारने लगते हैं। आसपास खड़े दूसरे लोग उन्हें उठाते हैं, लेकिन नौकर को पीटने से राहत बाज नहीं आते। नौकर से सवाल करते-करते राहत उसे कमरे के दरवाजे के पास ले आथे हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं। नौकर चुप रहता है।

वीडियो को लेकर क्या बोले राहत फतेह
सोशल मीडिया पर यूजर्स जब वीडियो को लेकर कमेंट करने लगे तो सिंगर को होश आया और उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वो नौकर संग खड़े दिखते हैं। इस वीडियो में राहत, पहले तो नौकर से माफी मांगते हैं, इसके बाद कहते हैं कि ये जो वीडियो आपने देखा है, इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा है, शागिर्द है। एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार देते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको डांटते भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *