• Sat. Jan 17th, 2026

नोएडा: महिला सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को समर्पित वॉकाथॉन

नोएडा | महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे “वॉक ए कॉज -द चेंज मेकर्स” वॉकाथॉन को लेकर शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में आयोजकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं सामाजिक महत्व की विस्तार से जानकारी दी गयी ।

प्रेसवार्ता के दौरान आयोजक एवं वीसर्व इन्फ़ोसिस्टम के सह संस्थापक रमन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वॉकाथॉन रविवार, 18 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे, सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जो करीब चार किलोमीटर की होगी ,जिसमें लगभग 3000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन के माध्यम से महिला अपराधों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने तथा समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वॉकाथॉन में कोई भी निःशुल्क रूप से हिस्सा ले सकते हैं वहीँ इस दौरान प्रतिभागियों एवं आम नागरिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा मिलेगा।

वीसर्व इन्फ़ोसिस्टम के सह संस्थापक साजिद अहमद ने बताया कि “वॉक ए कॉज” कोई नया अभियान नहीं है। बीते नौ वर्षों से अधिक समय से यह आयोजन देश के विभिन्न शहरों एवं राज्यों—जैसे चेन्नई, कश्मीर, दिल्ली, रायपुर आदि में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। अब इसी कड़ी में नोएडा में इसका आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता को और मजबूती मिलेगी।नोएडा संस्करण का आयोजन नोएडा पुलिस के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों और सभी आवश्यक अनुमतियों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज, प्रशासन, शिक्षा, मीडिया एवं विभिन्न नागरिक संगठनों से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। प्रमुख रूप से जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम,संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव नारायण मिश्रा,पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) मनीषा सिंह,डीआईजी यमुना प्रसाद,विधायक नोएडा पंकज सिंह,सांसद गौतम बुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा,पूर्व जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, स्टेशन हेड, एफएम सलाम नमस्ते वर्षा छाबड़िया,नोएडा सिटीजन फोरम की समस्त टीम ,मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की निदेशक अलका अग्रवाल आदि के शामिल होने की संभावना है। प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन समिति की तरफ से महेश विजय ,सुधीर ग़ौर और आसिफ़ मौजूद रहें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *