Report By : ICN Network (West Bengal)
West Bengal : 2024 लोकसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में बवाल होने शुरु हो गया। यहां बीजेपी अक्सर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करती नजर आती है। लेकिन इस बार BJP ने राज्य की सीएम मामता बनर्जी के खिलाफ विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी की पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के प्रति विरोध जताते हुए उनकी तस्वीर को सांकेतिक रूप से शहद पिलाया, ताकि उनकी ‘भाषा मधुर हो’ जाए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में भाजपा की युवा शाखा द्वारा निकाली गई एक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे उन्हें बांग्ला भाषा की समृद्धि की याद दिलाने के लिए 19वीं सदी के विद्वान ईश्वरचंद्र विद्यासागर द्वारा लिखित एक लोकप्रिय पुस्तक ‘बर्णपरिचय’ की प्रतियां भी ले गए थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की बकाया धनराशि जारी करने की मांग को लेकर अपने हालिया धरने के दौरान मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद भाजपा के युवा नेता इंद्रनील खान ने संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से मोदी जी जैसे सम्मानित नेता के बारे में बात की है, हम उसकी निंदा करते हैं। यह बंगाल की संस्कृति और हमारी विरासत के खिलाफ है। उन्होंने ये भी कहा कि यह विद्यासागर जैसे दिग्गजों के आदर्शों के भी खिलाफ है, जिन्होंने बंगालियों को समृद्ध भाषा से परिचित कराने के लिए ‘बर्धपरिचय’ प्रस्तुत किया था। हम एक प्रतीकात्मक कदम के रूप में मुख्यमंत्री की तस्वीर को शहद पिला रहे हैं।