Report By : ICN Network (UP Politics)
Lucknow: आज सोमवार को अपने 68वें जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा एलान करते हुए INDIA गठबंधन के नेताओं को कुर्सी हिला दी है। दरअसल, पार्टी दफ्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने पुराने सहयोगी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। इनसे बचकर रहना चाहिए। मेरे संन्यास की अफवाह फैलाई जा रही है। मैं अभी संन्यास लेने वाली नहीं हूं। मैं अंतिम समय तक पार्टी के लिए काम करती रहूंगी।
यूपी की पूर्व सीएम मायावती के इस बयान का पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि गठबंधन में जब हम थे, तब कितनी सीटें मिलीं। जब हम नहीं थे तब कितनी सीटें मिलीं। घोसी और बलिया में हम बिना अलायंस के बीजेपी से आगे चल रहे हैं।
एक TV चैनल से बातचीत के दौरान गिरगिट वाले बयान पर राजीव राय ने कहा कि इस भाषा में हमारे संस्कार जवाब देने को नहीं कहते। जनता देख रही है कब कौन कैसे रंग बदलता है।
बताते चले कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजन पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने सरकार के दौरान लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका दिया। वर्तमान समय में ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।