ये खरीदार रजिस्ट्री कराने की मांग लंबे समय से करते आ रहे थे, लेकिन बिल्डर पर बकाया होने के कारण प्राधिकरण की ओर से पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने पर खरीदारों की रजिस्ट्री की मांग पूरी नहीं हो पा रही थी।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 11 बिल्डर परियोजना में सात ने अमिताभ कांत समिति के सिफारिशों के लाभ के लिए आवेदन किया था। चार बिल्डर परियोजना में एसडीएस होम्स ने योजना का लाभ लेने की अनुमति मांगी है।
बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ओरिस बिल्डर को सुप्रीम कोर्ट से स्थगन मिला हुआ है, जबकि सुपरटेक बिल्डर की दो परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। इन चारों परियोजनाओं पर प्राधिकरण का कुल 2993.69 करोड़ रुपये बकाया है। सुपरटेक की परियोजनाओं में लगभग 4200 खरीदार जुड़े हुए हैं। बिल्डर परियोजनाओं के तहत कुल 6879 खरीदारों की रजिस्ट्री होनी थी, जिनमें से अब तक 3890 रजिस्ट्रियां पूरी हो चुकी हैं।