योगी सरकार ने अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र की 36 सड़कों के निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से निविदा प्रकाशित कराई जा चुकी है जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ होगा जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी उत्तर प्रदेश में जर्जर और गड्ढों से भरी सड़कों पर चलना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ था। स्थानीय निवासियों ने लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। अब योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा क्षेत्र की 36 सड़कों के निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इन सड़कों के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है, और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे आम जनता को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी तिलोई विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं, जिनकी आबादी 200 से 250 के बीच है और अब तक वे पक्की सड़कों से नहीं जुड़े हैं। सरकार ने इन गांवों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उनके संपर्क मार्गों का भी निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, सात बड़े लिंक मार्गों और 29 ग्रामीण मार्गों के विशेष नवीनीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी ने टेंडर जारी कर दिया है, जिससे जल्द ही इन सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा विशेष नवीनीकरण के तहत आने वाले प्रमुख लिंक मार्गों में शामिल हैं:
फत्तेपुर अहोरवा भवानी, लखनऊ-सुलतानपुर (हजारीगंज) टेढ़ई, विजयपुर-बारकोट से जनापुर, अरियांवा के पूरे गजराज, जगतपुर से माठा गांव, पूरे धवकल, पूरे ठकुराइन संपर्क मार्ग। इसके अलावा, ग्रामीण मार्गों के नवीनीकरण में पिपरी अहमदाबाद, गड़ेहरी के पूरे लालशाह, चकदहिरामऊ, लौली हथरोहना, सुलतानपुर-बहेंगी, बल्दी मिश्र पुरवा, बसंतपुर, कल्याणपुर, तोता नगर, भवानीपुर, भीखीपुर घूरेश्वर मंदिर, पूरे बछेरा, बहादुरगंज, पूरे चौबे, पूरे मिश्रन, पहाड़पुर, चिलूली के पूरे कोहली, चिलूली के पूरे चेत, खेखरुआ, अहोरवा भवानी से कोलवा, सढ़िया, गंगापुर, पूरे हवेली, बहुआ मिर्जागढ़, रतवलिया मंझार से मंझार, रतवलिया मंझार के पूरे कूटी, सिंहपुर के पूरे सर्वजीत, सिंहपुर के पूरे रुस्तम और सिंहपुर के पूरे जगन्नाथ के संपर्क मार्गों का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा बड़ी सड़क परियोजनाओं पर सरकार का फोकस:
स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बताया कि तिलोई क्षेत्र में तीन प्रमुख सड़क परियोजनाएं पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं। इनमें इन्हौना-महराजगंज मार्ग का नवनिर्माण (27 करोड़ रुपये), कठौरा-सेमरौता मार्ग का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण (18 करोड़ रुपये), और सिंहपुर-तिलोई मार्ग का चौड़ीकरण व नवनिर्माण (14 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इसके अलावा, 36 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत आठ करोड़ रुपये की लागत से स्थानीय नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र ने जानकारी दी कि सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग के उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है, जिसका टेंडर भी हो चुका है। इसके साथ ही, तिलोई क्षेत्र की अन्य कई सड़कों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा सरकार के इस फैसले से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा