• Sun. Dec 22nd, 2024

योगी सरकार के यूपी खुशहाल के दावे हवा-हवाई’, मायावती ने कांग्रेस-भाजपा पर साधा निशाना…

Lucknow : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार के ‘यूपी खुशहाल’ का किए जा रहे दावे अधिकतर कागजी और हवा-हवाई हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य सरकार के छह साल पूरे होने को लेकर महंगे एवं खर्चीले प्रसार-प्रचार के माध्यम से जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं उनका जमीनी हकीकत से अगर सही का वास्ता होता तो उचित होता। लेकिन ऐसा नहीं होने से करोड़ों गरीब और पिछड़ी जनता में उत्साह कम व मायूसी ज्यादा है।

चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक जिला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा ’यूपी खुशहाल’ का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी व हवा-हवाई ही हैं। सरकार राजनीतिक व जातिवादी द्वेष एवं साम्प्रदायिक रवैयों आदि को त्यागकर वास्तविक जनहित व जनकल्याण पर ध्यान दे।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *