• Tue. Oct 14th, 2025

नोएडा: फॉर्च्यूनर कार सवार युवक ने सफाईकर्मी पर पिस्टल तानी ! गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक फॉर्च्यूनर कार सवार युवक ने कार में कूड़े की गाड़ी टकराने पर सफाईकर्मी पर पिस्टल तान दी। घटना का वीडियो वायरल हो गई। पुलिस ने तीन टीमें गठित कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत कुल पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत होशियारपुर गांव के गली नंबर-4 की है। शनिवार को सफाईकर्मी गलियों की सफाई में लगे थे। तभी एक सकरी गली में सफाईकर्मी की कूड़ा गाड़ी गली में खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से हल्की सी टकरा गई। सिर्फ इतनी सी बात पर कार सवार युवक अपनी कार से बाहर आया और पिस्टल दिखाकर सफाईकर्मी को डराया। इसके पहले युवक ने सफाईकर्मी के बाल पकड़कर उसे अपनी ओर घसीटा। वहीं आस पास खड़े लोग उस युवक को समझाते हुए नजर आए।

अपर पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार शुक्ला के अनुसार आरोपी की पहचान सेक्टर-63 के बहलोलपुर गांव निवासी योगेश यादव के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसके पास जो पिस्टल है वह लाइसेंसी है। सफाई कर्मी का नाम संजीव कुमार बताया जा रहा है, जो वहां पर अपनी कूड़ा गाड़ी लेकर आया था। आरोपी योगेश एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह किस दल से जुड़ा हुआ है, लेकिन पुलिस इन सभी तथ्यों पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर अब तक एक दर्जन भर से अधिक लोगों ने वीडियो को पोस्ट करते हुए सफाईकर्मी के पक्ष में न्याय दिलाने और आरोपी युवक योगेश की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद की ओर से घटना क्रम में टीमें गठित कर का जांच की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। तीन टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।  

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *