• Sun. Jan 25th, 2026

ग्रेटर नोएडा: 11 सेकंड में युवक पर 20 से अधिक वार, ICU में भर्ती

कोतवाली दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में शुक्रवार शाम एक बरात के दौरान पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। चढ़त की रस्म के समय पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने लाठी-डंडों, सरिया, लोहे की रॉड और असलहों से लैस होकर बराती पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच सड़क पर एक युवक को गिराकर मात्र 11 सेकेंड के भीतर उस पर 20 से अधिक वार किए गए। इस दौरान बचाव में आए उसके परिजनों को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव से रामपुर फतेहपुर आई बरात के दौरान हुई। बराती पक्ष में जगनपुर निवासी देशराज (82), उनके तीन बेटे देवेंद्र, राजेंद्र और वीरेंद्र, भाई जगदीश (72) तथा भतीजे श्रीनिवास और अजीत शामिल थे। बताया गया कि इनकी गांव के ही लीला पुत्र जगपाल के परिवार से वर्षों पुरानी रंजिश चली आ रही है। मई 2025 में भी इसी पक्ष ने देशराज के परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी अदावत के चलते आरोपी पहले से मौके पर घात लगाकर बैठे थे।

शाम करीब साढ़े छह बजे बराती चढ़त की मिलाई के लिए सड़क पर खड़े थे। तभी लाठी, सरिया, हाकी, रॉड और असलहों से लैस करीब चार दर्जन लोग अचानक टूट पड़े। आरोपियों ने घेरकर देशराज और उनके परिजनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। एक युवक को सड़क पर गिराकर छह लठैतों ने उस पर 11 सेकेंड में 20 से 25 वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। बचाने आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

आधे घंटे तक सड़क पर तांडव चलता रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधे घंटे तक सड़क पर तांडव चलता रहा। बरात में शामिल लोग और राहगीर सहमे खड़े तमाशबीन बने रहे। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटाई। हमलावर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

हमले में देशराज गंभीर रूप से घायल हैं। वीरेंद्र के दोनों पैरों और सिर में गंभीर चोट आई है। राजेंद्र के सिर, दोनों हाथ-पैर और कान में गहरी चोटें हैं। श्रीनिवास की पसलियों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है, जबकि जगदीश के सिर और पैर में तथा अजीत के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को पहले दादरी से ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आरोपियों के तांडव से कुछ वाहनों को भी क्षति पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस न पहुंचती तो हालात और भयावह हो सकते थे। पुरानी रंजिश के चलते इस तरह खुलेआम सड़क पर हुई हिंसा ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की बात कह रही है।

पुलिस ने 49 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत दर्ज किया मामला
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 49 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, अवैध हथियार रखने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में लीला पुत्र जगपाल, बलबीर, तेजपाल, सतवीर, जगन, मदन, कृष्ण, जितेंद्र, वीरे, राजीव, राजू, भूपेंद्र, साबू, प्रीत, विनीत, सुमित, अजीत, सोनू, मोनू, सतीश, गौरव, सौरव, योगेश, हरेन्द्र, राजेंद्र, अभिषेक, अभितोष, तनिष्क, नीरज, बिजेंद्र, लाला उर्फ राजकुमार सहित अन्य को नामजद किया गया है। आरोप है कि कुछ के हाथों में पिस्टल और राइफल भी थीं, जबकि अन्य लाठी, हाकी और सरिया से लैस थे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )