Report By : Mayank Khanna (ICN Network)
पूर्व भाजपा सांसद और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने कविनगर थाना में एक यूट्यूब चैनल के संपादक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वीके सिंह, जो राजनगर के निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि चैनल ने बिना तथ्यों के खबर चलाई है। उन्होंने अपनी तहरीर में स्पष्ट किया है कि यह खबर उनके लिए मानहानि का कारण बनी है।
वीके सिंह ने इस मामले में एक शिक्षाविद और एक लोहा व्यापारी को भी शामिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस चैनल का नाम ABB न्यूज है, उसे रण सिंह नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है। रण सिंह इस चैनल के संपादक हैं, और उन पर वीके सिंह ने अपनी छवि को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है।
सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लिखे अपने शिकायत पत्र में कहा है कि इस खबर ने उन्हें सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया है। उन्होंने चैनल और उसके संपादक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 356(2), 356(3), 352, 61(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम- 2008 की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि आरोपों की सत्यता को परखा जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके। यह मामला मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।