• Mon. Jul 21st, 2025

मुकेश अंबानी करेंगे ChatGPT की छुट्टी, टक्कर देंगा भारत का ये नया टूल

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg 

साल 2024 में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी नया प्लान लेकर आ रहे हैं। वैसे तो मुकेश अंबानी की कंपनी भारत में बहुत सारे बिजनेस करती है। इसमें से एक कंपनी Jio टेक्नोलॉजी बिजनेस में भी अपनी अच्छी खासी पकड़ बना चुकी है। साल 2023 में Jio ने बहुत सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए। यही कारण रहा कि इसकी मार्केट में एक अलग पहचान बनी है और ये सभी काफी कम कीमत में उपलब्ध भी हैं।

हाल के दिनों में दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर काफी चर्चा हुई है। इसी के चलते साल 2024 में रिलाइंस जियो भी इसमें दस्तक देने की तैयारी करने में जुट गया है। इसको लेकर मुकेश अंबानी के बेटे और रिलाइंस जियो के चेयरमैन ने भी घोषणा कर दी है और कंपनी IIT Bombay के साथ मिलकर इस पर काम करने का विचार बना रही है। मीडिया रिपोट के अनुसार, इसे Bharat GPT का नाम दिया जाएगा।

इस AI को लेकर जानकारी देते हुए आकाश अंबानी ने बताया कि हम सिर्फ Bharat GPT ही नहीं बल्कि इसे अन्य कंपनियों में भी यूज करने पर फोकस करेंगे। यानी बहुत जल्द रिलाइंस AI पावर्ड प्रोडक्ट लेकर आने वाला है जो कॉमर्स, कम्युनिकेशन और अन्य डिवाइस पर काम करेंगे।

AI की मदद से होगी नई शुरुआत
IIT Bombay के टेक फेस्ट में आकाश अंबानी ने बताया कि हम लोग लैग्वेज मॉडल्स और जेनरेटिव AI की मदद से नई शुरुआत करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि रिलाइंस जियो 2014 से IIT Bombay का पार्टनर है और इस संस्थान ने कंपनी को बहुत सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च करने में मदद भी की है। आगे आकाश ने कहा कि AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो है ही, इसके साथ इसे ऑल इंक्लूड भी कहा जा सकता है।’

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *