यूपी के मथुरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह बेहद गोपनीय तरीके से मथुरा के वृंदावन पहुंची। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। नए साल के पहले दिन सोमवार को बांके बिहारी की शरण में पहुंचीं गृह मंत्री की पत्नी पूरे भक्ति भाव में नजर आईं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह का वृंदावन दौरा बेहद गोपनीय रखा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने भी उनके आने की किसी को भनक नहीं लगने दी।
गृह मंत्रालय के सुरक्षा कर्मियों के अलावा उनके साथ स्थानीय स्तर पर सीओ सदर और कुछ पुलिसकर्मी रहे। नए साल के पहले दिन की शाम को बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं सोनल शाह को मंदिर के गेट नंबर 2 से प्रवेश कराया गया। यहां से वह मंदिर के आंगन में होते हुए VIP कटघरा में पहुंचीं। जहां से उन्होंने जन-जन के आराध्य भगवान बांके बिहारी को निहारा।बांके बिहारी जी के समक्ष पहुंचने पर उनको मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने पूजा-अर्चना कराई। भगवान बांके बिहारी के सामने पहुंचने पर सोनल शाह ने पहले देहरी पर स्वस्तिक बनाया और फिर दीपक जलाया। इसके बाद उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी को प्रसाद अर्पित किया।