Report By : Ankit Srivastav (Greater Noida UP)
ग्रेटर नोएडा से आए दिन कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी में तीन कुत्तों ने एक युवक पर हमला कर बुरी तरह काट दिया, जिससे युवक घायल हो गया। दरअसल, एक युवक दूध लेकर घर लौट रहा था। इस बीच उस युवक को सोसाइटी में घूम रहे तीन कुत्तों ने घेर लिया और हमला करना शुरू कर दिया। कुत्तों के हमले को देखते हुए युवक अपनी जान बचाकर भागने लगा और उसका पैर फिसल गया और गिर गया। जिससे उसके चोट भी लग गई। इस दौरान एक कुत्ते ने युवक के काट लिया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो
कुत्तों के द्वारा हमला करने का ये वीडियो सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि कुत्तों के द्वारा हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यह कुत्ते काफी लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, लेकिन प्राधिकरण और सोसाइटी प्रबंधन इस पर कोई भी ध्यान नहीं देता है।