• Mon. Dec 23rd, 2024

कर्नाटक में कांग्रेस को झटका, पूर्व CM की होगी घर वापसी, फिर थामेंगे BJP का दामन

ByICN Desk

Jan 25, 2024

Report By : Himanshu Garg (Political News)

Lok Sabha Election : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है। सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए नेताओं ने दल बदलना भी शुरू कर दिया है। मामला कर्नाटक की राजनीति से जुड़ा है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार एक बार फिर BJP में शामिल होंगे। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो चुकी है। वो फिलहाल BJP ऑफिस में मौजूद हैं। अब से कुछ ही देर में वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले शेट्टार ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

टिकट न मिलने पर छोड़ी थी बीजेपी
दरअसल, शेट्टार ने टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ दी थी। जगदीश शेटर लिंगायत सुमदाय से आते हैं। शेट्टार के अलावा कर्नाटक के पूर्व मंत्री शंकर पाटिल मुनीकप्पा भी बीजेपी में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शेट्टार के साथ शंकर पाटिल ने भी पार्टी छोड़ दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *