• Wed. Jul 23rd, 2025

मालदीव की राह पर चली हसीना ! विश्व गुरु बनने की राह पर भटके मोदी ?

ByIcndesk

Feb 2, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

ढाका : चीन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश की आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया है। इसके पीछा का उद्देश्य बांग्लादेश के साथ सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने देश में चीन के राजदूत याओ वेन से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि हम उचित समय पर निर्णय लेंगे।

दरअसल, हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग के लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वेन ने महमूद से मुलाकात की। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने 7 जनवरी को हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। महमूद ने कहा कि PM की बीजिंग यात्रा के लिए परस्पर रूप से सुविधाजनक तारीख चुनने के लिए बातचीत की गई है।

बताते चले इससे पहले पीएम हसीना ने 2019 में चीन की आधिकारिक यात्रा की थी। उन्होंने डालियान में 13वें समर दावोस फोरम में भी भाग लिया था। उन्होंने उस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी।

यहां गैर करने वाली बात ये है कि चीन ने यह निमंत्रण उस समय दिया है जब सत्तारूढ़ पार्टी के महासचिव और सड़क परिवहन मंत्री उबैदुल कादिर ने कहा कि बीएनपी ने चुनाव को विफल करने की कोशिश की तो भारत, बांग्लादेश के साथ खड़ा था।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *