कानपुर में आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी का मुकाबला सपा से या बसपा है के सवाल पर कहा कोई मुकाबला नहीं है यह सब भ्रष्टाचारी हैं जिस तरह घर में सड़ी मिठाई को नए पैकिंग में पेश किया जाता है इस तरह यूपीए वन यूपीए टू के नेताओ का ये इंडिया गठबंधन है ।
हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था पर काम किया है अब रात को 12 बजे भी हमारी बहू बेटियां काफी पीने जा सकती हैं ।सपा के शासन में सपा का जितना बड़ा झंडा उतना बड़ा गुंडा यह दिखाई देता था।
डिप्टी सीएम ने आज कानपुर के लैंड बार होटल में भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ बीजेपी का संकल्प घोषणा पत्र से जुड़ी बाते बताई।