• Thu. Mar 20th, 2025

ग्रेटर नोएडा में गंदगी पर सख्त कार्रवाई, चार कर्मियों की सेवा समाप्त, ठेकेदार पर जुर्माना

Report By : ICN Network

ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था की लापरवाही को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर प्राधिकरण ने कड़ा कदम उठाया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने शहर में गंदगी के मामलों का संज्ञान लेते हुए दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सेनेटरी सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मार्च का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार फर्म साईनाथ पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

शहर में त्योहार के दौरान भी सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहे। होली का त्योहार गुजरने के बाद भी कूड़े के ढेर को हटाया नहीं जा रही है। इसको लेकर शहरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की थी। गंदगी और कूड़े के ढेर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सेक्टर बीटा एक के निवासी हरेंद्र भाटी ने शिकायत में कहा कि सफाई के नाम पर दिखावा चल रहा है। किसी भी सड़क पर सफाई नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी मौके पर पहुंचकर थोड़ी बहुत सफाई कर फोटो भेज देते हैं। सभी गलियों में पत्तों के ढेर एवं गार्बेज पड़ी हुई है।

अन्य सेक्टरों में भी स्थित खराब है। सूरजपुर स्थित सार्वजनिक शौचालय का शौच खुले में बह रहा है। शौचालय का सीवर से कनेक्शन नहीं हुआ है, चारों और से पाइपलाइन टूटी हुई है। शौचालय का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। उधर ऐमनाबाद गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है, गंदगी के कारण नाली जाम हो गई है।

दोनों का गांव की शिकायत पर एसीईओ ने ओएसडी को पत्र लिख कहा कि समस्या को देख कर लग रहा है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजर काम में लापरवाही बरत रहे हैं। नियमित रूप से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, जिससे प्राधिकरण की छवि धूमिल हो रही है।एसीईओ ने सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी व मोहम्मद सिबतेन और सेनेटरी सुपरवाइजर जितेंद्र व विपिन शर्मा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है। उधर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की प्रबंधक दिव्या चौधरी को पत्र लिख प्रतिदिन ऐमनाबाद गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और 31 मार्च तक प्रतिदिन जियोटैग फोटो भेजने का कहा है।
ग्रेटर नोएडा में सफाई व्यवस्था की अनदेखी पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव बिधूड़ी और मोहम्मद सिबतेन तथा सेनेटरी सुपरवाइजर जितेंद्र और विपिन शर्मा की तत्काल सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रबंधक दिव्या चौधरी को प्रतिदिन ऐमनाबाद गांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुधारने और 31 मार्च तक जियोटैग फोटो भेजने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उनका मार्च का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

इसके अलावा, प्रतिदिन उपस्थिति व प्रगति रिपोर्ट न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। ऐमनाबाद में सफाई संबंधी समस्या पाए जाने पर ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *