नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-62 में 23 करोड़ की लागत से ऑटोमेटिड पजल पार्किंग का निर्माण कराएगा। इसके संचालन के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाली जाएगी।
यह पार्किंग चार मंजिला होगी। यहां 100 कारें खड़ी की जा सकेंगी। इसका संचालन दूसरी एजेंसियां करेंगी। वही इसका निर्माण प्राधिकरण खुद करेगा। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसका एक फायदा यह भी है कि दूसरी पार्किंग में वाहन खड़ी करने में 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है जबकि यहां तीन से पांच मिनट में वाहन चालक को पार्किंग मिल जाएगी।
इस तरह की पार्किंग में ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती। एक पर एक चार फ्लोर में 100 गाड़िया पार्क हो जाएंगी। पूरी पार्किंग सेंसर पर आधारित होगी। दरअसल गाड़ियों की पार्किंग का पूरा काम सेंसर पर आधारित होता है। यहां मशीन के माध्यम से एक से चौथे फ्लोर पर गाड़ियां खड़ी की जाएंगी। इसी तरह से उतारी भी जाएंगी।