गौतमबुद्धनगर में दूसरे प्रदेशों से आने वाले ओवरलोड ट्रकों का प्रवेश बंद कराने समेत मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आज से हड़ताल का ऐलान किया है। सिरसा गांव के नजदीक पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पार्किग पर ट्रकों को एकत्र करना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू नागर ने कहा कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई अन्य प्रदेशों से रोडी, बदरपुर, डस्ट भरे ओवरलोड ट्रक आते है। हर रोज करीब दो से तीन हजार ट्रक जिले की सीमा में आते है।
इनमें 40 टन के बजाए 80 टन तक माल भरा होता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों से सांग गांठ के चलते ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी।