कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आधारभूत संरचना को बढ़ाने का काम लगातार चल रहा है। इसके लिए 80 करोड़ से अधिक की धनराशि से थाना भवन के निर्माण से लेकर अन्य काम चल रहे हैं। पुलिस लाइन में 200 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल व बैरक बनाने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जनपद में 8061.87 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। नए वर्ष तक रिजर्व पुलिस लाइन्स में हॉस्टल से लेकर फेज-एक, सेक्टर-142 थाना, सेक्टर-113 थाना, कासना, सेक्टर-39 समेत विभिन्न थानों की बिल्डिंग व आवासीय क्षेत्र तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन्स में 200 पुलिसकर्मियों के लिए के हास्टल व बैरक का निर्माण कार्य 81 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसकी कीमत 1056.04 लाख रुपये है। फेज-1 थाना भवन का निर्माण 819.79 लाख से चल रहा है
सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या ए- 57/1 पर 4048 वर्ग मीटर में तीन मंजिला भवन में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, थाना कार्यालय, डाक कक्ष, आगन्तुक कक्ष, हवालात (महिला एवं पुरूष) समेत सभी जरूरी मूल सुविधाएं होंगी। सेक्टर-142 थाना व आवासीय निर्माण के लिए प्लाट संख्या एफ-एक सेक्टर -143 की 4000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। सेक्टर-113 थाना भवन का निर्माण भूखंड संख्या एफसी-1 में 3060 वर्ग मीटर भूमि पर होगा। आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य 979.31 लाख से होगा।कासना थाने के निर्माण के लिए इकोटेक-वन एक्सटेंशन मेन रोड पर खसरा संख्या 579 की 3957 वर्ग मीटर क्षेत्रफल भूमि जल्दी आवंटित हो जाएगी। जमीन आवंटन को अथारिटी से समिति गठित हो गई है। इसी तरह सेक्टर-39 थाने में 48 क्षमता का हास्टल-बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य 248.41 लाख रुपये से होगा। फेज-तीन थाने में 40 क्षमता का हास्टल-बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य 216.88 लाख रुपये से बनेंगे। उनके मुताबिक, बिसरख थाने में भी 48 क्षमता के हास्टल-बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण 251.19 लाख रुपये जबकि 971.12 लाख रुपये से 21 आवास बनेंगे। इसी तरह अन्य जगहों पर आवास व हाॅस्टल बनाए जाएंगे।