• Fri. Sep 19th, 2025

Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा बनीं विजेता, शानदार जवाब ने दिलाया ताज

Report By: ICN Network

राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया।

फाइनल राउंड में मनिका से सवाल पूछा गया—
“अगर आपको महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगी?”

मनिका ने बेहद आत्मविश्वास और समझदारी से जवाब दिया—
“महिलाएं लंबे समय से शिक्षा से वंचित रही हैं। यही कारण है कि समाज का बड़ा हिस्सा गरीबी में जी रहा है। अगर मुझे चुनना हो तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूंगी, क्योंकि यह न सिर्फ एक व्यक्ति, बल्कि पूरे देश और दुनिया का भविष्य बदल सकती है।”

उनके इस जवाब ने उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज दिला दिया।

श्रीगंगानगर (राजस्थान) की रहने वाली मनिका इस समय दिल्ली में पढ़ाई कर रही हैं। वे पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। पिछले साल उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था और वहीं से उनकी इस सफर की शुरुआत हुई।

इस बार प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं।

अब मनिका इस नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और देश की शान बढ़ाएंगी।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *