चांदनी चौक में एमसीडी की सीलिंग कार्रवाई और नोटिस से व्यापारियों में चिंता और गुस्सा है। कटरा नील में चार दुकानें सील हो चुकी हैं और 42 को नोटिस मिला है। दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) ने विरोध के लिए बैठक बुलाई है और महापौर से समाधान की मांग की जाएगी। व्यापारी बाजार बंद करने जैसे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।
चांदनी चौक में सीलिंग की कार्रवाई तथा एमसीडी द्वारा भेजे जा रहे नोटिस से व्यापारियों में चिंता के साथ आक्रोश का माहौल है। खासकर कटरा नील की दुकानें एमसीडी के निशाने पर है, जहां पिछले दो माह में चार दुकानों की सीलिंग की जा चुकी है, जबकि कुछ दिन पूर्व तक में कुल 42 दुकानों को सीलिंग की नोटिस आ चुकी है। इसे लेकर इस माह के मध्य में नील कटरा के व्यापारियों ने दो दिन तक बाजार बंद भी किया था
वहीं, हाल के नोटिसों को लेकर चांदनी चौक में कपड़ा कारोबारियों की प्रमुख संस्था दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) ने बुधवार को व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। इस क्रम में आज सोमवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल महापौर राजा इकबाल सिंह से भी मिलेगा तथा नोटिस के निराकरण की हल की मांग करेंगे।