• Fri. Sep 19th, 2025

देशभर से पकड़े गए आतंकियों का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली मध्य प्रदेश और हैदराबाद से आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरोह का लीडर दानिश है जिसका कोड नाम सीईओ था। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकियों की साजिश को नाकाम किया है। स्पेशल सेल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, एक आतंकी को दिल्ली, एक को मध्य प्रदेश और एक हैदराबाद समेत पांच को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एजेंसियां अभी भी संदिग्ध आतंकियों की तलाश के छापामारी कर रही है

गिरोह का लीडर निकला दानिश

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरोह के लीडर की पहचान दानिश के रूप में हुई है। वह मॉड्यूल गजवा का लीडर था। उसका कोड नाम सीईओ था। पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में आइईडी ब्लास्ट में इस्तेमाल होने वाला बारूद व अन्य संदिग्ध सामान और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस की जांच में पाक हैंडलर आधारित पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। बताया कि एक झारखंड, दो दिल्ली, एक तेलंगाना और एक मध्य प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान लीडर अशरफ दानिश, टारगेट किलर आफताब अंसारी, सूफियान अबु बकर, कामरान कुरैशी और उज़ैफा के रूप में हुई है। इनमें से कोई भी अभी तक पाकिस्तान नहीं गया है लेकिन, ये पाक हैंडलर गिरोह है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *